कंप्यूटर में से डिलीट करे डुप्लीकेट फाइल्स
आपने अक्सर ये परेशानी झेली होगी कि हमारे कंप्यूटर में कुछ डुप्लीकेट फाइल्स इकठ्ठी हो जाती है और फिर ये डुप्लीकेट फाइल्स अनेक प्रकार की परेशानी पैदा करती हैं| डुप्लीकेट फाइलों के इकठ्ठा होने के बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे कि कई बार आप फाइल डाउनलोड कर के भूल जाते है और दोबारा वही फाइल डाउनलोड कर लेते है | यदि आप अपने कंप्यूटर से डुप्लीकेट फाइल डिलीट करने चाहते है तो आप DupeGuru सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं|
सबसे पहले DupeGuru को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे उस के बाद इस में बन कर आ रहे प्लस के निशान पर क्लिक करे और वो फोल्डर सेलेक्ट करे जिस में से आपको डुप्लीकेट फाइल सर्च करनी है| इस के बाद स्कैन पर क्लिक करे अब DupeGuru अपना काम करना शुरु कर देगा| अब आपको थोडा सा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योकि फोल्डर जितना बड़ा होगा समय उतना जयादा लगेगा| स्कैन पूरा होने पर ओरिजिनल फाइल ब्लू रंग से टिक हो जाती है | अब आप “Mark” और “Mark All” पर क्लिक कर के डुप्लीकेट फाइलों को डिलीट कर सकते है या कही और मूव करा सकते हैं|