बिना सॉफ्टवेयर पेन ड्राइव पर ऐसे लगाएं पासवर्ड का ताला

पेन ड्राइव में महत्वपूर्ण डाटा सेव करके रखा जाता है। साथ ही कोशिश की जाती है कि उसका डाटा किसी अनजान व्यक्ति के हाथ न लगे। अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो बिना किसी सॉफ्टेवयर की मदद लिए अपनी पेन ड्राइव पर पासवर्ड का सुरक्षा कवच लगा सकते हैं।

ऐसे करें लॉक

स्टेप 1: कंप्यूटर या लैपटॉप में ‘स्टार्ट’ पर क्लिक करते हुए ‘कंप्यूटर पैनल’ में जाएं।

स्टेप 2: यहां दाईं तरफ ऊपर की ओर ‘व्यू बाई’ लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करके ‘लार्ज आइकन’ का चुनाव करें।

स्टेप 3: इसके बाद BitLocker Drive Encryption पर क्लिक करें।

स्टेप 4: नई स्क्रीन खुलने के बाद उसमें कंप्यूटर से जुड़ी हुई ड्राइव दिखाई देंगी। इसमें ‘पेन ड्राइव’ का विकल्प भी होगा जिसके सामने bit locker लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद नई विंडो स्क्रीन खुलेगी जिसमें पेन ड्राइव के लिए पासवर्ड टाइप करना होगा। इसके बाद उस स्क्रीन पर ‘नेक्स्ट’ का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें और आगे बढ़ें।

स्टेप 6: अब स्क्रीन पर दो विकल्प आएंगे जिसमें से ऊपर की ओर save the password लिखा मिलेगा उसे चुनें। इससे पेन ड्राइव सुरक्षित हो जाएगी।

साभार : टी.ओ.आई., लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *