पलक झपकते ही इमेज फाइल को टेक्स्ट फाइल में करे कन्वर्ट
यदि आप के पास कोई स्कैन या इमेज फाइल है जो आप टेक्स्ट फाइल में चेंज करना चाहते है तो अब आप ये काम ऑनलाइन कर सकते है वो भी बिना किसी परेशानी के| ध्यान रहे आपकी इमेज फाइल का साइज़ 6 MB से कम होना चाहिए| इमेज फाइल किसी भी एक्सटेंशन की हो सकती है जैसे .jpg, .png, .pdf, .bmp आदि|
कैसे करे कन्वर्ट
स्टेप 1: वेब ब्राउज़र में http://www.free-ocr.com टाइप करे
स्टेप 2: Browse बटन पर क्लिक कर के आपनी इमेज फाइल अपलोड करे|
स्टेप 3: भाषा का विकल्प चुने जिस भी भाषा में आप कन्वर्ट करना चाहते है|
स्टेप 4: Start बटन पर क्लिक करे
स्टेप 5: रिजल्ट में आपको एक नोटपैड फाइल डाउनलोड करने को मिल जाएगी जिस में आपका कंटेंट है|
साभार : टी.ओ.आई., लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम