WhatsApp के नये फीचर ‘रिप्लाई’ का कैसे करे यूज़
WhatsApp पर एक सक्रिय समूह में, संदेश अक्सर प्रकाश की गति से प्रवाह कर सकते हैं । जब समूह के भीतर लोग अलग-अलग बातचीत शुरू कर देते है तो भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है कि कौन सा रिप्लाई किस संदेश का है| WhatsApp के नये फीचर के साथ आप अब सीधे किसी मेसेज को रिप्लाई कर सकते हो| आप जिस मेसेज का रिप्लाई करते है वह मेसेज आपके रिप्लाई के साथ जुड़ा होता है ताकि पड़ने वाले को ये पता चल सके की यह की मेसेज का रिप्लाई है | यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है।
ऐसे करें रिप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले जिस मेसेज का रिप्लाई करना है उस को कुछ देर दबा कर रखे| ऐसा करने पर एक मेनू आपके सामने आएगा|
स्टेप 2: उस मेनू में से “रिप्लाई” पर क्लिक करे|
स्टेप 3: अब अपना मेसेज टाइप करे और भेज दे|